ममता बनर्जी ने की मांग- ‘ईवीएम की होनी चाहिए फॉरेंसिक जांच’

Mamata Banerjee : File Photo

ममता ने एक बार फिर सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने का राग अलापा

कोलकाता : देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। ममता ने ईवीएम टेंपरिंग और वोट लूटने का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की है। ममता ने एक बार फिर सभी विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने का राग अलापा।

शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने इशारे-इशारे में ईवीएम टेंपरिंग का जिक्र करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर वोट लूटा गया है और ईवीएम से छेड़खानी हुई है। इसकी फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए विशेष संदेश देते हुए ममता ने कहा कि उन्हें हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। उन्हें तुरंत ईवीएम की फॉरेंसिक जांच की मांग करनी चाहिए। अच्छी बात यह है कि इस बार समाजवादी पार्टी के मत प्रतिशत में 20 के मुकाबले 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही विपक्षी दलों को एकजुट होने की नसीहत देते हुए ममता ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में विपक्ष का वोट बंट गया था, इसीलिए भाजपा जीत गई।

ममता ने अखिलेश यादव को किया फोन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया है कि चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से फोन कर उनकी हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है और लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने एक बार फिर विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने की अपील की है और अखिलेश यादव को भी इसमें मददगार बनने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

70 + = 72