कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और बालूरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। बीरभूम नरसंहार को लेकर पार्टी की अनुसंधान समिति के सदस्य रहे मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी उल-जुलूल बयानबाजी के लिए कुख्यात रही हैं।
बीरभूम की घटना को लेकर भाजपा द्वारा गठित पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी गई रिपोर्ट पर ममता बनर्जी के बयान का जिक्र करते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा कि हम लोगों ने अपनी रिपोर्ट में कहीं भी अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार करने की सिफारिश नहीं की है। उनकी गिरफ्तारी की बात मुख्यमंत्री कह रही हैं।
मजूमदार ने कहा कि बीच-बीच में ममता बनर्जी अजीबो-गरीब बयान देती रहती हैं। अब वह कह रही हैं कि रूस और यूक्रेन का युद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगाया है। बीरभूम नरसंहार पीड़ितों के पास गई थीं तो परिवार वालों से कह कर आई हैं कि रंगदारी वसूली के रुपये के बंटवारे को लेकर इतना बड़ा नरसंहार हुआ है। किसी दिन ममता यह भी कह दें कि आइंस्टाइन उनके मित्र थे तो आश्चर्य नहीं होगा।
मजूमदार ने कहा कि ममता कह रही हैं कि बीरभूम की घटना के लिए भाजपा जिम्मेदार है लेकिन उस गांव में जहां आगजनी हुई वहां भाजपा को केवल 18 वोट मिले थे। बीरभूम नरसंहार में अणुव्रत की संदिग्ध भूमिका के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मजूमदार ने कहा कि इतनी बड़ी घटना को अनुब्रत बिना जांच कह रहे थे कि शॉर्ट सर्किट हुआ है। बाद में जब हंगामा बढ़ा तब अपने बयान से पीछे हटे। वह लगातार इस घटना को दबाने की कोशिश कर रहे थे जिससे उनकी भूमिका संदिग्ध है। एसडीपीओ सायन अहमद ने भी कोई कार्रवाई नहीं की और आगजनी की घटना के बारे में जानकारी होने के बावजूद खामोश बैठे रहे। ये तमाम चीजें इस बात का प्रमाण हैं कि प्रशासन और जिलाध्यक्ष की भूमिका प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से संदिग्ध रही है।
उल्लेखनीय है कि हिंसा प्रभावित बीरभूम में घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपी है जिसमें दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है। सुकांत मजूमदार भी उस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य थे। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रतिनिधिमंडल की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट को देखने के बाद जेपी नड्डा रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजेंगे।