कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाले दुआरे सरकार कैंप यानी बांग्ला सहायता केंद्र के जरिए 10 करोड़ से अधिक लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि अत्यंत आनंद के साथ मैं यह बताना चाहती हूं कि बांग्ला सहायता केंद्र के जरिए राज्य के 10 करोड़ से अधिक लोगों को सरकारी सेवाएं मिली है। यह संख्या यह प्रमाणित करती है कि प्रशासन किस तरह से धरातल पर लोगों के लिए बिना मूल्य सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।