कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ते जा रहे डेंगू के संक्रमण को रोकने में राज्य सरकार की विफलता का आरोप लगाते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट में बुधवार को एक जनहित याचिका लगी है। इसमें कोर्ट से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। शहर के नामी चिकित्सक संजीव कुमार मुखर्जी ने यह याचिका लगाई है जिसमें उन्होंने डेंगू संक्रमण निगरानी के लिए मॉनिटरिंग सेल का गठन करने की मांग की है। इसके साथ ही मेडिकल कमीशन के गठन की मांग की गई है। उनके अधिवक्ता शमिक कुमार बागची ने बताया कि न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव के खंडपीठ में याचिका लगाई गई है जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 50 हजार से अधिक लोग डेंगू की चपेट में हैं जबकि 75 लोगों की मौत की पुष्टि खुद राज्य सरकार ने की है। बावजूद इसके संक्रमण थम नहीं रहा और तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार इसे रोकने के लिए जुबानी दावे तो कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल विपरीत है। इसलिए इस मामले में तुरंत हाई कोर्ट को हस्तक्षेप करना होगा। मंगलवार को मामले की सुनवाई होगी।