कोलकाता : महाराष्ट्र संकट को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। गुरुवार की अपराह्न राज्य सचिवालय नवान्न में मीडिया से मुखातिब ममता ने कहा कि भाजपा देश में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को जमींदोज कर रही है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत के लिए भाजपा के पास आवश्यक वोट नहीं है इसीलिए महाराष्ट्र की सरकार को गिरा कर अपनी सरकार बनाने की कोशिश में भाजपा जुटी हुई है।
उन्होंने कहा कि बाहुबल और धनबल का इस्तेमाल कर शिवसेना के विधायकों को तोड़ा और खरीदा जा रहा है। उन्हें पहले गुजरात और अब वहां से असम के एक होटल में रखा गया है। उन्होंने कहा कि असम की सरकार को भी केंद्र सरकार डिस्टर्ब कर रही है। अगर उन विधायकों को भेजना ही है तो बंगाल भेजिए मैं उन्हें बेहतर आतिथ्य दूंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को समझना चाहिए कि आज वह सत्ता में है, कल नहीं रहेगी। उनके बारे में लोग क्या कहेंगे। अगर वे दूसरी पार्टियों को तोड़ रहे हैं तो उनकी भी पार्टी को कोई तोड़ सकता है लेकिन मैं इसका समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाए रखने की जरूरत है। ममता ने कहा कि बाहुबल और धनबल का इस्तेमाल कर राज्य सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश निंदनीय है।
त्रिपुरा में हुए मतदान के दौरान कथित हिंसा का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि वहां लोगों को वोट नहीं देने दिया गया, हिंसा की गई और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कलंकित किया गया है।