ममता का अमित शाह पर तंज : टैगोर पर बिना जानकारी बोलने वालों का मकसद चुनावी है

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गुरुदेव जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर तंज कसा है। कोलकाता के धनधान्य स्टेडियम में आयोजित हुए रविंद्र जयंती कार्यक्रम में संबोधन करते हुए ममता ने कहा कि गुरुदेव के आदर्शों का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं बल्कि जीवन में उतारने के लिए किया जाना चाहिए। मंगलवार को यहां संबोधन करते हुए ममता ने कहा कि हमें टैगोर के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। उन्होंने जो भी हमें सिखाया है वह पालन किया जाना चाहिए बल्कि यह नहीं सोचना चाहिए कि चुनाव के दौरान या चुनावी फायदे के लिए गुरुदेव के बारे में बिना जानकारी बोला जाए और उसके लिए भी टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल हो।

सीधे तौर पर अमित शाह पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि कुछ लोग बाहर से आते हैं और गुरुदेव के बारे में जानते नहीं, वह कहते हैं कि रवींद्रनाथ का जन्म शांतिनिकेतन में हुआ था। हकीकत यह है कि विभाजन करने वाले ऐसे लोग जब आएंगे तो हम लोग टैगोर की बात जरूर करेंगे। हम बांटना और तोड़ना नहीं चाहते बल्कि निर्माण करना चाहते हैं। गुरुदेव ने कहा था कि जहां मन भय रहित है वही सब कुछ है। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि चुनाव के लिए टैगोर का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि टैगोर पर बिना जानकारी बोलना चुनावी एजेंडा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 62 = 66