बागुईआटी के छात्रों की हत्या को लेकर ममता बनर्जी ने डीजी के सामने सीपी को लगाई फटकार

कोलकाता : कोलकाता से सटे बागुईआटी में माध्यमिक के दो छात्रों की निर्मम हत्या की जांच में पुलिस की घोर लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुप्रतिम सरकार को जमकर फटकार लगाई है। बुधवार को राज्य सचिवालय में उच्चस्तरीय प्रशासनिक बैठक के दौरान राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव के साथ पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय भी उपस्थित थे। इसके अलावा सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्तालयों के आयुक्त भी शामिल हुए थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने बागुईआटी की घटना को लेकर सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगी, इससे सरकार की बदनामी हो रही है।

उन्होंने पूरे मामले की जांच में पुलिस की भूमिका पर रोष जताया। सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने उस बैठक में बिधाननगर पुलिस कमिश्नर की भूमिका पर भी सवाल उठाया। मुख्यमंत्री ने सुप्रतिम से पूछा कि सीआईडी के लापता दस्ते को बच्चों की गुमशुदगी की सूचना क्यों नहीं दी गई? उन्होंने विधाननगर के पुलिस आयुक्त से कहा कि घटना की जांच में उपेक्षा थी। परिवार से बेहतर समन्वय क्यों नहीं बना? दुख की घड़ी में लोगों की मदद के लिए पुलिस है ना कि लापरवाही के लिए। उल्लेखनीय है कि घटना को लेकर बागुईआटी के थाना प्रभारी कल्लोल घोष को सस्पेंड कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

50 + = 55