कोलकाता : जंगलमहल में माओवादियों ने एक बार फिर पोस्टर चिपकाए हैं। झाड़ग्राम जिले के बिनपुर थाना अंतर्गत आकाश कांथी मोड़ पर सफेद कागज पर लाल स्याही से लिखा हुआ पोस्टर दीवार पर चिपका मिला है। इसमें लिखा है कि 8 अप्रैल को बंद विरोधी प्रचार के लिए विकास महतो और चरण मांडी को लेकर जनता की अदालत में विचार किया जाएगा। सरकारी योजनाओं का लाभ तृणमूल नेताओं को क्यों दिया गया है? विकास महतो और चरण मांडी जवाब दो।
इसके अलावा एक और पोस्टर मिला है। इसमें लिखा है कि इलाके के गरीब लोगों का रुपया लूटने वाले तृणमूल नेताओं को जनता की अदालत में खड़ा कर जवाब दिया जाएगा। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टर जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इन पोस्टर को फर्जी बता रही है और दावा कर रही है कि यह माओवादियों ने नहीं बल्कि अन्य लोगों ने लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दिन पहले ही कहा था कि बंगाल में माओवादी के नाम पर विपक्षी दल पोस्टर लगाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।