शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया

कोलकाता : शहीद यादगार समिति, पश्चिम बंगाल की ओर से शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के 94वें शहादत दिवस पर महानगर के शहीद भगत सिंह उद्यान (मिंटो पार्क) में शहीद -ए- आज़म भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

शहीद यादगार समिति, पश्चिम बंगाल के प्रधान संरक्षक व पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम, वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु, कोलकाता दक्षिण लोकसभा चुनाव केंद्र से वाममोर्चा मनोनीत सी पी आई (एम)की उम्मीदवार सायरा शाह हलीम, शहीद यादगार समिति के संस्थापक सदस्य फैयाज अहमद खान, शहीद यादगार समिति, पश्चिम बंगाल की संयुक्त संयोजक श्रेया जायसवाल, DYFI

पश्चिम बंगाल की सचिव मीनाक्षी मुखर्जी, केन्द्रीय सचिव मंडल के सदस्य विकास झा, सी पी आई एम पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के सदस्य सुदीप सेनगुप्ता, वेलव्यू क्लिनिक के मैनेजर प्रदीप टंडन, अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से विप्लव मजुमदार, SFI पश्चिम बंगाल के सचिव देवांजन दे, अध्यक्ष प्रणय कार्जी, DYFI कोलकाता जिला की सचिव पौलबी मजुमदार, SFI कोलकाता जिला की अध्यक्ष बर्नना मुखर्जी, निशात आलम ने श्रद्धांजलि दी।

DYFI की केन्द्रीय कमेटी के सदस्य कलतान दासगुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

55 − = 52