शहीद दिवस : झमाझम बारिश के बीच ‘दीदी’ का ‘तूफ़ानी’ भाषण, कहा – ‘मैं चुनौती स्वीकार करने वाली महिला, 2024 में होगा न्यू इंडिया का जन्म’

कोलकाता : धर्मतल्ला में शहीद दिवस के मंच पर अपने संबोधन में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि वह चुनौती स्वीकार करने वाली महिला हैं। एक बार फिर केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमें डराने-धमकाने और झुकाने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन हम ना डरेंगे. ना झुकेंगे और ना रुकेंगे। मैं चुनौती स्वीकार करने वाली महिला हूं। 2024 में न्यू इंडिया का जन्म होगा। सीएम के संबोधन के दौरान महानगर में झमाझम बारिश हो रही थी लेकिन इसके बावजूद सीएम ने केंद्र सरकार पर अपने तूफ़ानी भाषण से हमला जारी रखा।

अपने फंड से 100 दिनों का रोजगार जारी रखेगी सरकार

– मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी घोषणा की कि केंद्र सरकार ने 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना का फंड रोक रखा है। इससे बंगाल के मजदूर वर्ग बेहद परेशानी में है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने फंड से 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना का काम जारी रखेगी। इसे नए नाम से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नई परियोजना का नाम होगा “खेला होबे।” इसके अलावा पंचायत चुनाव में भारी हिंसा को लेकर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा कि पंचायत चुनाव में 71 हजार मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई है। लेकिन केवल तीन जगह हिंसा की घटना हुई भांगड़, डोमकल और इस्लामपुर। सबसे अधिक तृणमूल कार्यकर्ताओं को ही मौत के घाट उतारा गया है। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पंचायत चुनाव में जो लोग भी मारे गए हैं उनके परिजनों को वित्तीय मदद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र पर तीखा हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग बेटी बचाओ का ढोंग करते हैं उनके राज में क्या हो रहा है? बिटिया जल रही हैं। उनके कपड़े उतार कर परेड करवाया जा रहा है।

केंद्र के खिलाफ बड़े आंदोलन की घोषणा

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना का फंड रिलीज करवाने के लिए दो अक्टूबर यानी महात्मा गांधी की जयंती वाले दिन से बड़ा आंदोलन होगा। उस दिन पार्टी का दिल्ली चलो अभियान होगा। ममता बनर्जी के संबोधन से पहले उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने संबोधन के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लाखों लोग दिल्ली जाकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी पांच अगस्त को राज्य में भाजपा नेताओं के घरों का घेराव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 9