नहीं काम आई मेडिकल रिपोर्ट : अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने फिर बुलाया

कोलकाता : बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को मंगलवार के बाद बुधवार को भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें मवेशी तस्करी के मामले में तलब किया गया है। इसके पहले केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें मंगलवार को भी हाजिर होने को कहा था लेकिन उनके अधिवक्ताओं ने एसएसकेएम अस्पताल से मिली चिकित्सकों की मेडिकल रिपोर्ट केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के पास जमा कराई थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर अधिवक्ताओं ने कहा था कि मंडल को डॉक्टरों ने 15 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। उसके बाद ही वह पूछताछ के लिए हाजिर हो सकेंगे। हालांकि मंगलवार को उन्हें चुनाव बाद हिंसा के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और बुधवार को मवेशी तस्करी के मामले में पूछताछ होनी है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित मवेशी और कोयला तस्करी मामलों के साथ-साथ चुनाव बाद हिंसा की जांच सीबीआई कर रहा है। चूँकि बीरभूम पश्चिम बंगाल का सीमावर्ती जिला है इसलिए यहां बड़े पैमाने पर कोयला और मवेशियों की तस्करी हुई है और इस मामले में अनुब्रत मंडल संदिग्ध रहे हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद दो मई को घोषित हुए चुनाव परिणाम वाले दिन भाजपा कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस मामले में भी परिजनों ने अनुब्रत मंडल पर आरोप लगाया है। इसी सिलसिले में सीबीआई उनसे पूछताछ करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

28 − 19 =