कोलकाता : पूर्व आईपीएस अधिकारी व राज्य के मंत्री हुमायूं कबीर अपने कार्यालय में काम करते समय शनिवार की रात अचानक बीमार पड़ गए। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन स्थिति बिगड़ने पर देर रात कोलकाता स्थानान्तरित कर दिया गया। फिलहाल राजधानी के एसएसकेएम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक हुमायूं कबीर को फूड प्वाइजनिंग की समस्या है।
बताया गया है कि डेबरा से विधायक ने शनिवार की रात करीब आठ बजे पश्चिम मेदिनीपुर स्थित अपने कार्यालय में बैठकर कुछ तला हुआ खाना खाया। उसके बाद उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई। तबीयत बिगडने पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें डेबरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन कुछ घंटों के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें कोलकाता लाने का फैसला किया गया। रात करीब 11 बजे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया। चिकित्सकों के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, उन्हें निगरानी में रखा गया है।