सांसद अर्जुन सिंह ने भाटपाड़ा विस्फोट के लिए जुआ रैकेट को ठहराया जिम्मेदार

बैरकपुर : काली पूजा के दिन जगद्दल में एक तृणमूल नेता पर गोली चलाई गई और भाटपाड़ा में मंगलवार को बम विस्फोट में एक बच्चे की जान चली गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इन घटनाओं के कारण बैरकपुर शिल्पांचल के जगद्दल और भाटपाड़ा के लोग दहशत में हैं। ऐसे में सांसद और तृणमूल नेता अर्जुन सिंह ने इन घटनाओं के लिए जुए के रैकेट को जिम्मेदार ठहराया है।

उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से निजात पाने के लिए बैरकपुर को जुआ मुक्त करना होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी रेलवे लाइन के पास बम मिले थे। वहां अक्सर अपराधी जुआ खेलते हैं। इन अपराधियों के पास हर वक्त बम, पिस्तौल जैसे हथियार होते हैं। मंगलवार को हुए बम विस्फोट को लेकर अर्जुन सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर वहां अपराधी जुआ खेलने के लिए एकत्रित हुए होंगे। वहां उन्होंने खाया-पीया होगा और बम छोड़कर निकल गए होंगे जिसके कारण सुबह बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रशासन से बार-बार यही कहूंगा कि जल्द से जल्द भाटपाड़ा, जगद्दल, श्यामनगर जैसे इलाकों को जुआ मुक्त इलाका बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

95 − = 85