एसएससी भ्रष्टाचार पर सांसद कल्याण बनर्जी का बड़ा बयान, कहा : मैं मुंह खोलूंगा तो मामला कलाइमैक्स पर पहुंच जाएगा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए हुई शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याण बनर्जी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश के समक्ष उन्होंने कहा कि इस मामले में अंत में मैं भी मुंह खोलूंगा और जिस दिन मैं बोलूंगा उस दिन मामला कलाइमैक्स पर पहुंच जाएगा।

दरअसल स्कूल सेवा आयोग के मुख्यालय का सर्वर रूम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने बंद कर रखा है। इसे दोबारा खोलने की मांग पर राज्य सरकार ने याचिका लगाई है और उसी में अधिवक्ता के तौर पर कल्याण बनर्जी कोर्ट में हाजिर हुए। उन्होंने कहा कि अगर एसएससी का सर्वर रूम नहीं खुलेगा तो नई नियुक्तियां नहीं हो सकेंगी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मैं भी इस मामले में बोलूंगा और जिस दिन बोलूंगा उस दिन मामला क्लाइमैक्स तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि नियुक्ति को लेकर कानूनी पहलुओं पर बाद में पक्ष रखूंगा। इसके पीछे क्या रहस्य है, यह ढूंढने की कोशिश कोर्ट कर रहा है। मैं भी सब कुछ जानता हूं। मैंने हस्ताक्षर देखा है। किसका हस्ताक्षर है, यह भी जानता हूं।

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने न्यायालय से बाग कमेटी की रिपोर्ट की प्रति मांगी जिसे लेकर सीबीआई के अधिवक्ता ने आपत्ति जताई और कहा कि इसे सार्वजनिक किया जाना ठीक नहीं है, यह जांच के लिहाज से गलत होगा।
न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फिलहाल इस पर कुछ भी फैसला देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कोर्ट की कार्यवाही मुल्तवी करते हुए अगली सुनवाई के लिए सोमवार का दिन मुकर्रर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *