21 जुलाई को हावड़ा में जनसभा के लिए शुभेंदु को मिली अनुमति

कोलकाता : वरिष्ठ भाजपा विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को 21 जुलाई यानी शहीद दिवस के दिन जहां एक तरफ तृणमूल कांग्रेस की रैली होगी वहीं दूसरी तरफ हावड़ा में जनसभा की अनुमति मिल गई है। वह उलूबेरिया में कार्यक्रम करेंगे। हालांकि दिन के समय नहीं रात 8 बजे से उनकी जनसभा शुरू होगी। शाम 6 बजे से लोग सभा में शामिल होने के लिए घर से निकल सकते हैं। रात 10 बजे तक कार्यक्रम की अनुमति मिली है।

हाईकोर्ट ने यह भी शर्त लगाया है कि जनसभा में 20 से अधिक लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। हावड़ा के जिलाधिकारी अथवा उलूबेरिया के प्रखंड अधिकारी को अधिकार होगा कि वह तय करे कि जनसभा के लिए माइक कहां लगेगी। बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर उलूबेरिया के भाजपा दफ्तर में आगजनी हुई थी। वहीं शुभेंदु अधिकारी की सभा होनी है इसलिए सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका है। कोर्ट ने पुलिस को सतर्क रहने का परामर्श दिया है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले हाईकोर्ट ने इसी मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि 21 जुलाई को ही शुभेंदु अधिकारी को जनसभा क्यों करनी है, किसी और दिन होगी तो क्या दिक्कत है? इसके बाद आज यानी बुधवार को सुनवाई हुई जिसके बाद कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि जनसभा होगी लेकिन रात को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99 − = 94