नगरपालिका चुनाव : 103 नगरपालिकाओं में तृणमूल और एक में माकपा को मिली जीत

कोलकाता : नगरपालिका चुनाव के अब तक प्राप्त नतीजों के अनुसार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर एकतरफा जीत दर्ज की है। अब तक 108 में से 103 नगरपालिकाओं पर तृणमूल का कब्जा हो चुका है।

एक नगरपालिका में सीपीएम जबकि एक नगरपालिका पर अन्य को जीत मिली है, वहीं 3 नगरपालिकाओं में त्रिशंकु स्थिति है। नदिया जिले की ताहेरपुर नगरपालिका में माकपा ने अपना दबदबा बरकरार रखा है जबकि दार्जिलिंग नगरपालिका में वहाँ की एक नयी पार्टी हमरो पार्टी ने बहुमत हासिल किया है। हमरो पार्टी ने बिमल गुरुंग के गोरखा जन मुक्ति मोर्चा और अनीत थापा की पार्टी को पछाड़ दिया है। दार्जिलिंग में नयी पार्टी की जीत से एक बार फिर पहाड़ी इलाके के राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं।

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के गढ़ कांथी नगरपालिका और सांसद अर्जुन सिंह का गढ़ माने जाने वाले भाटपाड़ा में भी तृणमूल ने धमाकेदार जीत दर्ज की है।
भाजपा को अभी तक एक भी नगरपालिका में जीत नसीब नहीं हो सकी है और वह तीसरे नंबर पर खिसकती नजर आ रही है। नदिया जिले की ताहिरपुर नगर पालिका में माकपा ने अपना कब्जा बरकरार रखने में सफलता हासिल की है। यहां 13 वार्डों में से 8 पर माकपा और बाकी 5 पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं उनमें भाजपा का वोट शेयर लगातार गिरता रहा है। हाल ही में संपन्न हुए चार नगर निगमों के चुनाव में भी भाजपा तीसरे नंबर पर रही थी जबकि माकपा उसे पछाड़ कर दूसरे नंबर की पार्टी रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40 + = 42