हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनते ही मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए ही सीमित है, धर्म के आधार पर नहीं। ऐसे में गैर संविधानिक मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर देंगे।
रविवार को चेवेल्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की विजय संकल्प जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कि केसीआर की सरकार पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत राष्ट्र समिति का चुनाव चिन्ह एम्बेसडर कार है तो उसका स्टीयरिंग ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के हाथ में है। और राज्य सरकार एमआईएमआईएम के इशारे पर चल रही है।
गृह मंत्री के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद बंडी संजय, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद डॉ के. लक्ष्मण, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी.के. अरुणा, मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी पी. मुरलीधर राव, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं विधायक ईटेला राजेंदर के साथ पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता उपस्थित रहे।
अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की तानाशाही, अहंकारी, भ्रष्टाचारी शासन में भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म बढ़ता जा रहा है। भाजपा के प्रति जनाधार को देखते हुए यह जुल्म आगे और बढ़ेगा। आने वाले दिनों में केसीआर भाजपाइयों को और कुचलने के प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता डरें नहीं, डटे रहें। जनता एवं पार्टी का पूरा समर्थन रहेगा।
इस जनसभा के बाद से तय हो जाएगा कि राज्य में भाजपा की जीत तय है और तेलंगाना में रामराज्य स्थापित होने जा रहा है। उन्होंने याद दिलवाया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने संजय को जेल में डाल दिया गया लेकिन 24 घंटे के भीतर ही कोर्ट ने बेल देकर उन्हें रिहा कर दिया।
गृह मंत्री ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा लेकिन इनका काम तेलंगाना में सपना खत्म हो चुका है और केंद्र में प्रधानमंत्री की सीट खाली नहीं है और 2024 में पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना का विधानसभा चुनाव ट्रेलर होगा।