नदिया दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने सीबीआई को बताया : थाने में मिला था रुपये का ऑफर

CBI

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत हाँसखाली की 14 साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सीबीआई ने पीड़िता के माँ-बाप से पूछताछ की है। पीड़िता के पिता ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को बताया है कि दुष्कर्म की वारदात को लेकर जब वह प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में गए थे तो थाने के अधिकारियों ने उन्हें मामले को मिटाने के लिए रुपये का ऑफर दिया था।

शुक्रवार के बाद शनिवार को भी लगातार दूसरे दिन सीबीआई की टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची। बच्ची के माँ-बाप का बयान रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा बच्ची के भाई का भी बयान सीबीआई अधिकारियों ने रिकॉर्ड किया है। सूत्रों ने बताया है कि इस खुलासे के बाद सीबीआई की टीम उस दिन थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है। शनिवार को सीबीआई के अधिकारियों ने हाँसखाली थाने में भी फोन किया था।

उल्लेखनीय है कि गत चार अप्रैल को स्थानीय तृणमूल नेता के बेटे ब्रजगोपाल की जन्मदिन की पार्टी में गई 14 साल की नाबालिग से पहले दुष्कर्म और उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। काफी अधिक खून गिरने की वजह से बच्ची की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को लेकर असंवेदनशील बयान देते हुए कहा था कि लड़की लव अफेयर में थी और गर्भवती थी। इसे लेकर उनकी चौतरफा किरकिरी हुई है। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद उनकी पूरी पार्टी ने पीड़ित परिवार को ही दोषी ठहराया था और पुलिस में भी पीड़िता के पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

63 + = 73