कोलकाता : कोलकाता के नारकेलडांगा थाना इलाके में तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में घायल 8 महीने की गर्भवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे ईडेन अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रविवार की रात उसके घर सौ से डेढ़ सौ की संख्या में घुसे तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। आरोप है कि बेलियाघाटा से तृणमूल विधायक परेश पाल के बुलाए जाने पर गर्भवती का पति दीपक साहा नहीं गया था, जिसके बाद उसके घर तृणमूल कार्यकर्ता पहुंच गए और दीपक के साथ-साथ उसकी गर्भवती पत्नी को भी बर्बर तरीके से मारा पीटा है। आरोप है कि उसके पेट पर लात मारी गई, जिसकी वजह से उसकी और उसके पेट के अंदर बच्चे की भी हालत गंभीर हो गई है। डॉक्टरों ने दर्द कम नहीं होने पर समय से पहले ऑपरेशन कर बच्चे को निकालने की तैयारी की है।
घटना में भारी विरोध के बाद आखिरकार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। 7 लोगों को गिरफ्तार करने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन कोलकाता पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक परेश पाल और पार्षद स्वपन समद्दार के समर्थकों पर महिला से मारपीट करने का आरोप है। परिवार और बिल्डर के बीच जमीन विवाद को लेकर पीड़िता के साथ मारपीट की गई।
पुलिस ने कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने के बाद नारकेलडांगा थाने में नई शिकायत दर्ज की है। बाद में मेडिकल कॉलेज से उसे ईडेन अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है। पीड़िता के परिवार ने बताया कि 9-10 हमलावरों की पहचान के बाद वह शिकायत दर्ज कराना चाहता था लेकिन पुलिस 2-3 से ज्यादा नाम शिकायत में नहीं चाहती है।