चंडीगढ़ : पंजाब में कांग्रेस रविवार को सीएम का चेहरा घोषित करेगी। इससे पहले कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नवजोत सिद्धू ने कहा कि जिसे मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा उसी की जिम्मेदारी 60 विधायकों को जिताने की होगी। केवल घोषणा से कोई सीएम नहीं बन जाता। जिसमें विधायक जिताने की क्षमता होगी वही असल सीएम होगा। अमृतसर में पत्रकारों से नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह कभी सत्ता के पुजारी नहीं रहे। उन्होंने सत्ता को ठुकराकर पंजाबवासियों के हितों की लड़ाई लड़ी है।
सिद्धू ने चन्नी का नाम लिए बगैर कहा कि क्या माफिया का हिस्सेदार व्यक्ति माफिया पर नकेल कसेगा। कांग्रेस प्रधान ने कहा कि उनका मॉडल चोरों को घर बैठाने वाला है। वह पंजाबवासियों के सामने इस मॉडल को पेश कर चुके हैं। पंजाब की जनता तय करेगी कि इस मॉडल को कौन लागू करेगा। जिसे सीएम का चेहरा घोषित किया जाएगा वह 60 विधायक जिताकर लाएगा।
सिद्धू ने कहा कि वह 15 साल से पंजाब के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस में इसीलिए आए थे कि यहां पंजाब में रहकर पंजाबवासियों के हितों को मजबूत किया जा सकता है। सिद्धू ने कहा कि पिछले तीस वर्षों से सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्रियों ने माफिया-राज चलाया है। उनका मॉडल तीस साल की बेहाली को तीन साल के भीतर खुशहाली में बदलने वाला है।