कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने दक्षिण दिनाजपुर से सटे भारत – बांग्लादेश सीमा पर मादक इंजेक्शन और प्रतिबंधित सिरप तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बीएसएफ के साथ मिलकर की गई छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान ओम नारायण गुप्ता (45), अतुल जायसवाल (23) और पलाश चंद्र सरकार (37) के तौर पर हुई है।
एनसीबी की कोलकाता क्षेत्रीय इकाई के उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने सोमवार को इस बारे में बताया कि एनसीबी को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर बुप्रेनॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन की तस्करी हो रही है। इसके अलावा प्रतिबंधित सीबीसी सिरप भी सीमा पार भेजी जा रही थी।
सूचना की जांच करने के बाद ऐसे एक गिरोह पर एनसीबी की नजर पड़ी जो एक जगह इन मादक पदार्थों को एकत्रित करता था और चुनिंदा लोगों को ही तस्करी करता था जहां से सीमा पार भेजा जाना था। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद रविवार को बीएसएफ के साथ मिलकर एनसीबी की टीम ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर में ओम नारायण गुप्ता के घर छापेमारी की।
यहां से 3392 सीबीसी सिरप और बुप्रेनॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन की 1996 शिशियां बरामद हुई हैं। गुप्ता के घर मादक पदार्थों को एकत्रित किया जाता था और वहीं से बाकी दोनों मिलकर तस्करी करते थे। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।