नयी दिल्ली : चीन, ब्राजील, जापान और अमेरिका में कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे प्रसार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों से जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर देने को कहा। बुधवार को इस मसले पर आपात बैठक शुरू हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बैठक में कुछ सख्त दिशा-निर्देश जारी करने का फैसला हो सकता है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने बताया कि बैठक में मौजूदा स्थिति की समीक्षा के साथ भारत में क्या कदम उठाए जाने की जरूरत है, इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी राज्यों को कोरोना की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं, जिससे इसके नए वेरियंट का पता लगाया जा सके।