बऊबाजार में अब फटने लगी पानी की पाइपलाइन

कोलकाता : मध्य कोलकाता के बऊबाजार में जमीन के नीचे मेट्रो की सुरंग की खुदाई की वजह से इमारतों में पड़ी दरार के बाद एक नई मुसीबत सामने आई है। पता चला है कि यहां इमारतों से गुजरने वाली पानी की पाइपलाइन फटने लगी है।

कोलकाता मेट्रो रेल कारपोरेशन (केएमआरसीएल) के सूत्रों ने बताया है कि पाइपलाइन फटने की वजह से सुरंग में फिर से पानी भरने लगा है जिससे समस्याएं खड़ी हो रही हैं। कोलकाता नगर निगम को इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि मंगलवार को जलापूर्ति विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा करेगी। इसके अलावा जिन इमारतों में दरार पड़ी हैं उनमें से दो इमारतों की हालत बुरी तरह से खराब हो गई है और किसी भी समय गिरने की आशंका है।

इसीलिए इन्हें जल्द से जल्द तोड़ने की सिफारिश भी विशेषज्ञों ने की है। खबर है कि मंगलवार तक सभी इमारतों को तोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह बुधवार की रात सुरंग खुदाई के दौरान यहां एक दर्जन से अधिक इमारतों में दरार आ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

67 + = 68