ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : अब तक 233 शव निकाले गए: मुख्य सचिव

भुवनेश्वर : ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहानगा रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य के विशेष राहत कमिश्नर कार्यालय के हवाले से मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा है कि अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है। 9 00 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

ओडिशा में आज राजकीय शोक

बालेश्वर जिले के बाहानगा रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे पर ओडिशा में आज (शनिवार) राजकीय शोक रहेगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। सूचना व लोक संपर्क विभाग के मुताबिक राजकीय शोक के कारण आज सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।

ओडिशा ट्रेन हादसा: रक्तदाताओं की अस्पतालों में लंबी कतार

ओडिशाके बालेश्वर जिले के बाहानगा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायलों की मदद के लिए रक्तदाता सामने आए हैं। अस्पतालों के बाहर रक्तदाताओं और आम लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। बालेश्वर के फकीर मोहन मेडिकल कालेज व भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुंचे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

70 − 65 =