पंजाब नेशनल बैंक में राजभाषा समारोह आयोजित

कोलकाता : पंजाब नैशनल बैंक के अंचल कार्यालय, कोलकाता में शुक्रवार को सुचिंतन सभागार में राजभाषा समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। महाप्रबंधक सुनील अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित राजभाषा समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक नबीन कुमार दाश एवं महाप्रबंधकगण साक्षी गोपाल साहा, सुधांशु शेखर दास, शिव शंकर सिंह एवं सुनील अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में राजभाषा समारोह कार्यक्रम आगे बढ़ा। कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी को माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

महाप्रबंधक साक्षी गोपाल साहा ने हिंदी के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा रखते हुए कार्यालय में छोटे-छोटे कार्यों के माध्यम से हिंदी भाषा को बढ़ावा देने का संदेश दिया। महाप्रबंधक दास ने संपर्क भाषा के रूप में हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण योगदान के विषय में बताया। महाप्रबंधक शिव शंकर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रभाषा हिंदी के लिए आवाज बंगाल की धरती से ही उठी थी, साथ ही उन्होंने हिंदी के प्रचार प्रसार में भारतीय सिनेमा एवं चलचित्र जगत की अहम भूमिका से भी अवगत कराया। राजभाषा प्रहरियों का उत्साहवर्धन करते हुए सिंह ने कहा कि ‘नींद कहाँ इनकी आंखों में, यह तो धुन के मतवाले हैं’। सिंह के वक्तव्य से समारोह में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

महाप्रबंधक अग्रवाल ने मुख्य रूप से 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा में राजभाषा हिंदी की

स्वीकृति के विषय में बताते हुए राजभाषा संबंधी अनुच्छेदों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने किस प्रकार हिंदी जन- जन के बीच एक संपर्क भाषा के रूप में विस्तृत हो रही है, इसके विषय में भी बताया। मुख्य अथिति मुख्य महाप्रबंधक नबीन कुमार दाश ने हिंदी भाषा के व्यावहारिक पक्ष पर अधिक जोर देते हुए हिंदी भाषा के अलंकृत रूप के प्रयोग से बचने का सुझाव दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार योग दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता मिली है वैसे ही हिंदी भाषा को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता मिले, इसकी कामना करते हैं। कार्यक्रम का सफल आयोजन रेखा उपाध्याय द्वारा किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति तनिमा एवं सहेली मित्रा एवं सफल संचालन रीता भट्टाचार्य द्वारा की गई। राजभाषा प्रबंधक दिलीप कुमार ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 40 = 41