एक ओर 12 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार वाला इंडी गठबंधन तो दूसरी ओर बेदाग मोदी : अमित शाह

लखनऊ : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कासगंज, मैनपुर और इटावा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर 12 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार में लिप्त इंडी गठबंधन है, तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जिन पर 23 वर्षों से सत्ता में होने के बाद भी चार-आने का भी आरोप नहीं है।

गर्मी बढ़ते ही थाइलैण्ड छुट्टी मनाने भाग जाते हैं राहुल गांधी

अमित शाह ने कहा कि एक ओर गर्मी चढ़ते ही थाइलैण्ड में छुट्टी मनाने वाले राहुल गांधी हैं और दूसरी ओर वर्षों से दीपावली भी सरहद पर जवानों के बीच बिताने वाले प्रधानमंत्री मोदी हैं। एक ओर गरीबी हटाओ के झूठे वादे करके चार पीढ़ियों से शासन करने वाली कांग्रेस और समाजवादी पार्टी है, वहीं सिर्फ 10 वर्षों में करोड़ों गरीबों को गैस, बिजली, आवास और इलाज देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

पिछड़ा विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठी है सपा

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी जिनकी गोद में बैठी है वह कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है। वर्षों तक कांग्रेस ने काका साहब कालेलकर की रिपोर्ट को दबाकर रखा और मंडल कमीशन की रिपोर्ट का भी विरोध किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक मान्यता देकर पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया। केंद्र की सभी संस्थाओं में आरक्षण देने का काम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।

शाह ने गिनाई योजनाएं

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मोदी सरकार की योजनाओं को भी विस्तार से गिनाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में 80 करोड़ लोगों को प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज नि:शुल्क प्रदान किया है। मोदी सरकार ने 12 करोड़ से ज्यादा घरों में शौचालय बनाने का काम, 4 करोड़ लोगों को घर, 10 करोड़ से अधिक माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया है। 14 करोड़ गरीबों के घर में नल से जल दिया है और 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संकल्प पत्र में आगामी 5 वर्षों में 3 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

55 − = 53