कोलकाता : एक फ्लैट में अचानक लगी आग की चपेट में आने से एक बिल्ली और आठ कुत्तों की जलकर मौत हो गई। घटना कोलकाता के नाकतला इलाके की है।
स्थानीय लोगों का दावा है कि शनिवार की रात करीब एक बजे नाकतला स्थित आवास के एक फ्लैट में आग लगी। स्थानीय लोगों ने खिड़की से आग की लपटें देखीं। इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हालांकि आठ कुत्तों और एक बिल्ली को आग की लपटों से नहीं बचाया जा सका।
फ्लैट के मालिक ने बताया कि उक्त फ्लैट में कोई नहीं रहता था। फ्लैट में सिर्फ आवारा कुत्तों और बिल्लियों को रखा जाता था। भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। उनकी देखभाल एक व्यक्ति करता था, लेकिन पिछले साल इसी शख्स ने पशुओं के खाने में जहर मिला दिया था। नतीजतन, कई जानवरों की मौत हो गई थी। ऐसे में फ्लैट के मालिक ने उस व्यक्ति पर संदेह जताया है। उन्होंने जांच की मांग को लेकर लालबाजार में गुहार लगाई है।हालांकि, स्थानीय निवासियों ने फ्लैट मालिक पर निवासियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उनका दावा था कि कुत्तों और बिल्लियों को खाली पड़े फ्लैटों में पिंजरों में रखा जाता है। फ्लैट की सफाई नहीं होती थी। उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया जाता था। एक व्यक्ति दुर्गंध को छिपाने के लिए अगरबत्ती जलाता था। दावा है कि उस अगरबत्ती से आग फ्लैट में फैल गई। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।