कोलकाता : 27 अप्रैल को पूरे भारतवर्ष में ऐमरा (ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन) ने ओप्पो मोबाइल्स के दफ्तरों और कारखानों के आगे एक दिवसीय भूख हड़ताल का शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
ऐमरा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदर खुराना ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ओप्पो ने वादाखिलाफी करते हुए अपने नए के सीरीज फोन को सिर्फ ऑनलाइन पर एक्सक्लूसिव लॉन्च किया है, जो उनकी एकतरफा अनैतिक व्यापार नीति को दर्शाती है तथा ये मेनलाइन दुकानदारों और उनके ग्राहकों के साथ सरासर धोखा और विश्वासघात है।
ऐमरा, सरकार को लगातार इनके इरादों के बारे में पत्रों और ट्वीट्स के माध्यम से आगाह करते आई है तथा आज के इस भूख हड़ताल के बाद 1.5 लाख मोबाइल व्यापारियों के समर्थन और विश्वास के बाद अपनी इस नैतिक लड़ाई को और भी तेज और धारदार बनाएगी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभूति प्रसाद ने कहा कि यह तो सिर्फ एक शुरुआत है, अभी आगे हर कंपनी को भारतीय रिटेलरों को ध्यान में रखकर ही अपनी व्यापारिक नीति बनानी होगी। और सरकार से आग्रह किया की सरकार एक मजबूत और समान व्यापारिक नीति बनाए जिस से की रिटेल व्यापार में हो रही गड़बड़ी और धांधली को रोका जा सके।