कोलकाता में “लॉक द बॉक्स रिलोडेड” में मनपसंद किताबों के लेटेस्ट कलेक्शन को लूटने की मची होड़

कोलकाता : Bookchor.com की तरफ से कोलकाता में “लॉक द बॉक्स रिलोडेड” नामक पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। महानगर के आइस स्केटिंग रिंक में इस लोकप्रिय इस पुस्तक मेले का भव्य तरीके से उद्घाटन किया गया, जिसका समापन 1 मई, 2022 को होगा।

विद्युत शर्मा (संस्थापक, Bookchor.com) का कहना है, ‘यह पहल लोगों को किताब पढ़ने के प्रति प्रेरित करने के लिए की गई है। इसके पहले आयोजित अन्य इवेंट में पुस्तक प्रेमियों की तरफ से पुस्तकों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस संस्करण को 5 गुना बड़ा आकार दिया गया है, क्योंकि हम पहले अपने आयोजन में लगभग 2 लाख पुस्तकों को रखते थे, लेकिन इस बार रिलोडेड संस्करण में हम 1 मिलियन पुस्तकें इस मेले में रख रहे हैं।’

“लॉक द बॉक्स पुस्तक मेले” में “द हिडन हिंदू” के लेखक अक्षत गुप्ता भी शामिल हुए। पाठकों को इस मेले में उनके द्वारा लिखी पुस्तक साइन करके मिलेंगी।

अक्षत गुप्ता ने कहा, पाठकों को काम और समय की कीमत इस पुस्तकर में पसंद आएगी, जो विकास की गति को समर्पित की गयी है। इस पुस्तक में लिखी कहानी – विज्ञान कथा, पौराणिक कथाओं और थ्रिलर का मिश्रण है। पाठकों को इसकी प्रति पृष्ट पर अप्रत्याशित नये खुलासे और थ्रिलर से जुड़े मोड़ मिलेंगे, इस पुस्तक में मौजूद कहानी में थ्रिलर और उस रहस्य का जवाब मिलेगा। सरल शब्दों में इसमें ‘पौराणिक कथाओं’ के तौर पर हमारे बीच उपलब्ध जानकारी और हमारे इतिहास को समझने का सरल जरिया उपलब्ध होगा।’

गौरतलब है कि Bookchor.com 6 साल पुराना स्टार्टअप है। जिसका प्रमुख उद्देश्य भारत में हर क्षेत्र के युवाओं को सबसे सस्ती कीमतों पर किताबें उपलब्ध कराकर उनमें फिर से पढ़ने की आदत को विकसित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 8 = 1