कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित करने के बाद सोमवार को बड़ा सांगठनिक फेरबदल किया है। राज्य के सभी जिलों में प्रेसिडेंट और चेयरमैन की घोषणा सोमवार को की गई है। दक्षिण कोलकाता का चेयरमैन मनीष गुप्ता को और प्रेसिडेंट देवाशीष कुमार को रखा गया है। वहीं उत्तर कोलकाता के चेयरमैन का निर्णय अभी नहीं हो पाया है जबकि सांसद सुदीप बनर्जी को प्रेसिडेंट बनाया गया है। वह पहले भी इसी पद पर थे। इसी तरह से अन्य जिलों में भी जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा पार्टी की ओर से की गई है। खास बात यह है कि नदिया जिले में जहां से पार्थ चटर्जी प्रभारी थे वहां उत्तर नदिया में प्रेसिडेंट सावनी सिंह रॉय और चेयरमैन नसीरुद्दीन अहमद को बनाया गया है। ये पार्थ के करीबी नेताओं में शामिल रहे हैं। नदिया दक्षिण में भी कल्लोल खाँ को प्रेसिडेंट और प्रमोद रंजन घोष को चेयरमैन बनाया गया है जो पार्थ के खास लोगों में शामिल रहे हैं।
बीरभूम जिले के संगठन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोयला और मवेशी तस्करी के साथ-साथ चुनावी हिंसा के मामले में आरोपित विवादित नेता अनुब्रत मंडल वहां के अध्यक्ष बरकरार हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ही सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक की है और राज्य में सात नए जिले बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।