कोविड-19 के दौरान ओयो के सफल व्यवसाय परिवर्तन ने इसे सकल मार्जिन पॉजिटिव बनाया

कोलकाता : ग्लोबल ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी, ओयो (ओरावेल स्टेज लिमिटेड) ने महामारी के दौरान एक रणनीतिक परिवर्तन किया जिससे व्यवसाय के लिए और भी मजबूत नींव बनाने में मदद मिली, और परिणामस्वरूप कंपनी ने एडजस्टेड ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन में वित्त वर्ष’20 के तुलना वित्त वर्ष’21 में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है। वित्त वर्ष’21 में कंपनी का एडजस्टेड ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 33.2 प्रतिशत था। इसके साथ ही महामारी के बावजूद, कंपनी ने वित्त वर्ष’20 से वित्त वर्ष’21 तक एबिटा घाटे में ~ 79 प्रतिशत की कमी दर्ज की।

कोविड-19 प्रतिक्रिया रणनीति के तहत, ओयो ने परिचालन लागत को कम करने के लिए त्वरित विकास सहित प्रौद्योगिकी और प्रोडक्ट्स को शामिल किया। इसके अलावा, कंपनी ने देश की टीमों से लेकर क्षेत्रीय टीमों तक अधिक क्षमता पैदा करने और लागत कम करने के लिए रणनीतिक और साझा सेवाओं के कार्यों को भी सुव्यवस्थित किया, जैसे राजस्व प्रबंधन, आपूर्ति, मानव संसाधन, कानूनी और वित्त।

ओयो 2020 में विश्व स्तर पर तीसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ट्रैवल ऐप था। ओयो विजार्ड, केवल भारत में 9.2 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ, ऑनलाइन होटल या खाद्य ब्रांडों में सबसे बड़ा लॉयल्टी कार्यक्रम है।

ओयो ने आईपीओ के जरिये 8340 करोड़ रु. जुटाने के लिए पिछले साल सितम्बर में बाजार नियामक सेबी के पास डीआरएचपी जमा करवाया था। आईपीओ में 83% फ्रेश इश्यू (7000 करोड़ रु.) और 17% ऑफर फॉर सेल (1430 करोड़ रु.)शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *