पंचायत चुनाव: राज्यपाल ने किया भांगड़ के हिंसाग्रस्त क्षेत्र का दौरा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में पंचायत चुनाव नामांकन को लेकर लगातार हो रही हिंसक घटनाओं के बीच आईएसएफ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार को हुए वारदात के बाद शुक्रवार दोपहर राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इसके पहले गुरुवार रात उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि पश्चिम बंगाल में जो हिंसा का शैतानी खेल हो रहा है वह हर हाल में रुकेगा।

शुक्रवार सुबह 10:00 बजे वह राजभवन से भांगड़ के लिए रवाना हुए। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। वहां पहुंचकर वे चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बावजूद सड़क पर पैदल चलने लगे। आसपास के लोगों से उन्होंने बात की। विजयगंज बाजार में भी वहां पहुंचे जहां माहौल अभी भी तनावपूर्ण है। वहां आसपास के लोगों से बात करते हुए राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है और शांति व्यवस्था बहाल होगी।

उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और उसी दिन से भांगड़ में लगातार बमबारी गोलीबारी होने लगी थी। यहां इतनी अधिक संख्या में बम-बारूद रखे गए थे कि प्रशासन की लाख तत्परता के बावजूद हिंसा नहीं रुकी। शुक्रवार को भी एक मकान से सात बोरे में भरकर रखे गए जिंदा बम बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40 − 32 =