कोलकाता : हसनाबाद-सियालदह शाखा में एक लोकल ट्रेन में सोमवार को आग लगने की सूचना से अफरातफरी मच गई।
सोमवार सुबह करीब 6:45 बजे उत्तर 24 परगना में बारासात-हसनाबाद लाइन पर एक लोकल ट्रेन सोन्दलिया स्टेशन के प्रवेश द्वार पर रुकी। बताया जा रहा है कि उस ट्रेन के महिला डिब्बे में आग लग गई थी।
यात्री डर के मारे चीखने लगे। यात्रियों ने बताया कि बेलियाघाट स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद उन्होंने ट्रेन में धुआं देखा।
उनकी चीखें सुनकर ड्राइवर को ट्रेन रोकनी पड़ी। ऐसा माना जा रहा है कि आग दो कमरों के बीच यांत्रिक खराबी के कारण लगी थी। ट्रेन रुकी और कई लोग उतर गये। रेलवे की ओर से जांच जारी है।