कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सूत्रों ने बताया है कि ईडी के बाद अब सीबीआई भी उन्हें अपनी हिरासत में लेने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए न्यायालय में याचिका लगा दी गई है। पार्थ चटर्जी के खिलाफ मिले सभी साक्ष्यों को सीबीआई ने ईडी से अपने कब्जे में ले लिया है।
इसके अलावा बुधवार को गिरफ्तार किये गए बिचौलिया प्रदीप सिंह से पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। उसके साल्टलेक स्थित दफ्तर पर छापेमारी की गई है जहां से पार्थ चटर्जी से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह भी पता चला है कि प्रदीप नौकरी चाहने वालों और शिक्षा विभाग के बीच बिचौलिया का काम करता था। साथ ही वह पार्थ चटर्जी के करीबी लोगों में भी शामिल था इसलिए अब सीबीआई भी चटर्जी को अपनी हिरासत में लेने की तैयारी कर रहा है। उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में फिलहाल ईडी के हाथों गिरफ्तार पार्थ चटर्जी जेल में बंद हैं।