बशीरहाट : ”दीदी के दूत” के रूप में पहुंचे तृणमूल नेता का घेराव कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। घटना उत्तर 24 परगना जिला के बशीरहाट के हासनाबाद इलाके की है। मिनाखां की विधायक उषा रानी मंडल, तृणमूल कांग्रेस के मिनाखां विधानसभा अध्यक्ष मृत्युंजय मंडल और हासनाबाद पंचायत समिति के अध्यक्ष एस्कंदर गाजी वहां ”दीदी के दूत” कार्यक्रम में गए थे। आरोप है कि बशीरहाट उत्तर विधानसभा के अमलानी ग्राम पंचायत के हरिपुर में जैसे ही ”दीदी के दूत” जनसंपर्क कार्यक्रम में गये, ग्रामीणों ने उन्हें घेर कर विरोध जताना शुरू कर दिया। करीब 30 मिनट तक ग्रामीणों ने उनकी कार को घेर कर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि विधायक को यहां आना होगा और समस्याओं का समाधान करना होगा।
प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि लंबे समय से बशीरहाट उत्तर के विधायक रफीकुल इस्लाम मंडल क्षेत्र में नहीं आये हैं। वह अपने विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की कोई खबर भी नहीं रखते हैं। हमें विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं से वंचित कर दिया गया है। यहां की सड़क लंबे समय से खराब है। विधायक को बार-बार बताने के बावजूद उन्होंने ध्यान नहीं दिया। दूसरी ओर मीनाखां विधायक उषारानी मंडल ने उनसे वादा किया। उन्होंने पूछा कि राज्य सरकार की 15 सामाजिक परियोजनाओं का लाभ उन्हें मिला है या नहीं? उन्होंने यहां तक कहा कि आपकी जो भी समस्याएं हैं हमें बताइए। आने वाले दिनों में आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।