पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर हुआ इजाफा

Petrol

पेट्रोल के दाम 76 से 84 पैसे और डीजल भी 76 से 85 तक बढ़े

नयी दिल्ली : यूक्रेन-रूस संकट के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर इजाफा हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में एक दिन की स्थिरता के बाद फिर बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम बढ़कर 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम 112.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का भाव बढ़कर 107.18 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 92.22 रुपये लीटर हो गया है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 103.67 रुपये लीटर और डीजल 93.71 रुपये लीटर बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में घटकर 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 119.54 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 112.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 1 =