पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, कोलकाता में पेट्रोल 115 के पार

Petrol

नयी दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर बढ़ोतरी की। पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर का स्तर पार कर 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पिछले 16 दिन 14 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा चुकी है। इसकी वजह से राजधानी दिल्ली में इन 15 दिनों के दौरान पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ था, जो 24 मार्च और 1 अप्रैल को छोड़कर लगातार जारी है।

आज की गई बढ़ोतरी के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की नई कीमत 115.12 रुपये और डीजल की नई कीमत 99.83 रुपये हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल 110.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.04 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 116.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल प्रति लीटर 101.12 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 108.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 102.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 118.25 रुपये और डीजल की कीमत 101.25 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 111.16 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि यहां डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पर बिक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 10 = 14