प्रधानमंत्री मोदी ने किशिदा से कहा : भारत-जापान संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे

– शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल

टोक्यो : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां पहुंच चुके हैं। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

मोदी ने कहा- ‘भारत और जापान की दोस्ती ने एक वैश्विक प्रभाव पैदा करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है…। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध और अधिक गहरे होंगे। हम विश्व में समस्याओं के समाधान में एक उचित भूमिका निभाने के लिए समर्थ बनेंगे।’

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार बुडोकन में हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने फुमियो किशिदा से कहा कि इस दुख की घड़ी में आज हम मिल रहे हैं। पिछली बार जब मैं आया तब शिंजो आबे से काफी लंबी बात हुई थी और कभी सोचा ही नहीं था कि जाने के बाद ऐसी खबर सुनने की नौबत आएगी।

शिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार भारतीय समय के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे (जापान समय के मुताबिक, दोपहर 2 बजे) टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन कम्युनिटी सेंटर में किया गया। ये कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे चला। गौरतलब है कि आबे की 8 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। उन्हें गोली मारी गई थी। इसके बाद पारिवारिक तौर पर शिंजो का अंतिम संस्कार 15 जुलाई को कर दिया गया था। आज होने वाला राजकीय संस्कार प्रतीकात्मक है।

राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, वियतनामी राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक, दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक-सू, फिलीपींस की उपराष्ट्रपति सारा डुटर्टे-कार्पियो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति मारुफ अमीन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल समेत 217 देशों के करीब 700 प्रतिनिधि जापान पहुंच चुके हैं।

कार्यक्रम में सबसे पहले राजकीय अतिथि ने आबे को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राष्ट्र गान के साथ ही आबे की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। राजकीय संस्कार में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, पार्लियामेंट स्पीकर हिरोयुकी हासोदा, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सबुरो टोकरा और आबे के करीबी सहयोगी पूर्व प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा उनके व्यक्तित्व पर वक्तव्य रखे।

इसके बाद जापान की रॉयल फैमिली ने शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी। हालांकि परंपरा की वजह से किंग नारुहितो, क्वीन मासाको, किंग एमेरिटस अकिहितो और क्वीन एमेरिटा मिचिको सभा में हिस्सा नहीं ले पाए लेकिन रॉयल फैमिली के शाही दूत परिवार की ओर से श्रद्धांजलि देंगे। क्राउन प्रिंस अकिशिनो और उनकी पत्नी क्राउन प्रिंसेस किको ने कुदनजाका पार्क में आबे को श्रद्धांजलि दी। आम लोगों ने भी आबे को श्रद्धांजलि दी। राजकीय संस्कार समारोह का समापन शिंजो आबे के अवशेषों को विदा करने के बाद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 1 =