कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बंगाल आ रहे हैं। रविवार को वह तीन जिलों हुगली, उत्तर 24 परगना और हावड़ा में कुल चार सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को देर शाम कोलकाता पहुंच जाएंगे। यहां राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शहर को सुरक्षा की चादर में लपेटा जा रहा है। शनिवार दोपहर से कोलकाता की कई सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल शुरू हो गया।
लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से पीएम मोदी नौवीं बार राज्य का दौरा कर रहे हैं। देश में सोमवार को चौथे चरण का मतदान है। उससे एक दिन पहले मोदी बंगाल में लगातार चार सभाएं करेंगे। उनकी पहली सभा उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में सुबह 11:30 बजे के आसपास होगी। वह वहां बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह के लिए सभा करेंगे। प्रधानमंत्री हुगली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के समर्थन में चुंचुड़ा में दूसरी सभा करेंगे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, मोदी की दूसरी सभा करीब एक बजे होगी।
हुगली के बाद प्रधानमंत्री की तीसरी सभा दोपहर करीब 2.30 बजे शुरू होने वाली है। वह आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पुरशुरा में बीजेपी उम्मीदवार अरूपकांति दिगर के समर्थन में सभा करेंगे।
चौथी और आखिरी सभा हावड़ा जिले के सांकराइल में होगी। उन्हें शाम चार बजे तक इस सभा स्थल पर पहुंचना है। इस सभा से वह हावड़ा से बीजेपी उम्मीदवार रथिन चक्रवर्ती के समर्थन में प्रचार करेंगे। 20 मई को उन चार केंद्रों पर मतदान होगा जहां मोदी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे।