Kolkata : कलकत्ता विश्विद्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से आयोजित काव्य आवृत्ति प्रतियोगिता

कोलकाता : हिंदी विभाग,कलकत्ता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, वृहत्तर कोलकाता मेट्रो क्षेत्र एवं वहाँ के प्रबंधक श्री रंजीत रजक के द्वारा विश्व हिंदी दिवस के मौके पर काव्य आवृत्ति प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में पहले एवं तीसरे सत्र से कुल मिलाकर 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडली में सेंट पॉल कॉलेज के प्राध्यापक प्रोफेसर कमलेश पांडे जी और प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर ऋषि भूषण चौबे जी उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामप्रवेश रजक जी ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया।

प्रोफेसर ऋषि भूषण चौबे जी ने सभी प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिंदी से प्रेम करने के नाते जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम उसके प्रति उदार बने। विद्यार्थियों को बहूभाषी बनकर डिजिटल क्रांति से जुड़कर हिंदी को समृद्ध बनाने की आवश्यकता है। प्रोफेसर कमलेश पांडे जी ने भी सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए हिंदी के साथ-साथ सभी भाषाओं को पढ़ने और सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। बी.ओ.बी. के प्रयासों की सराहना किया साथ ही विभागाध्यक्ष प्रोo राम प्रवेश रजक के सुंदर प्रयास हेतु उनके प्रति भी साधुवाद प्रकट किया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के तरफ से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापक रामप्रवेश रजक जी ने आदरणीय अतिथियों, प्रतिभागियों और विद्यार्थियों के प्रति हृदय से धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *