अभिषेक बनर्जी की जनसभा को लेकर पुलिस की तत्परता बढ़ी

कोलकाता : नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के गढ़ कांथी में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी की जनसभा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी तत्पर नजर आ रहा है। जनसभा की तैयारियों के लिए जिला पुलिस ने कमर कस ली है। अभिषेक बनर्जी सड़क मार्ग से कांथी जनसभा पहुंचने वाले हैं। सड़क पर किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखा है।

 

जिला पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि इसके लिए प्रत्येक थाने को दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं। जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार, कांथी में सभास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगाए गए हैं।

 

 

जिला तृणमूल के एक नेता ने बताया कि अभिषेक कोलकाता से सड़क मार्ग से आएंगे, कोलाघाट को पार करेंगे और हल्दिया मेचेदा 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिये सीधे नंदकुमार होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 116बी से दीघा होते हुए कांथी सभामंच जाएंगे। जिला पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। सभा स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

 

 

तृणमूल के सूत्रों के मुताबिक कांथी स्थित प्रभात कुमार कॉलेज मैदान में दोपहर एक बजे से जनसभा शुरू होगी। स्थानीय तृणमूल नेताओं को लगता है कि अभिषेक की यह रैली आने वाले पंचायत चुनाव के लिये जिले में राजनीतिक जमीन तैयार करने में मददगार होगी।

 

कांथी जिला तृणमूल के अध्यक्ष विधायक तरुण माइती ने कहा कि कोलकाता से जो नेता आएंगे उनकी सूची अभी नहीं आई है। कुणाल घोष पहले ही कांथी में हैं। राज्यसभा सांसद शांतनु सेन भी आ सकते हैं। तरुण ने यह भी कहा कि विधायक सोहम चक्रवर्ती के भी आने की संभावना है। साथ ही मंच पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के विधायक और ममता बनर्जी कैबिनेट के दो मंत्री अखिल गिरी और बिप्लब रायचौधरी भी मौजूद होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *