बागुईआटी छात्र हत्याकांड में रात भर होती रही राजनीति

  • सुकांत को लोगों ने बैरंग लौटाया, विधायक अदिति मुंशी ने परिवार से की मुलाकात

कोलकाता : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत बागुईआटी में माध्यमिक के दो छात्रों की अपहरण के बाद हत्या के मामले में एक तरफ पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है तो दूसरी तरफ रात भर राजनीति होती रही।

घटना के सामने आने के बाद मंगलवार की देर रात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार मृतक के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। हालांकि उन्हें स्थानीय लोगों ने घेरकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि दो घरों के चिराग बुझ गए हैं लेकिन इन्हें राजनीति से फुर्सत नहीं मिल रही। लोगों के भारी विरोध की वजह से सुकांत मजूमदार को वापस लौटना पड़ा। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने भाड़े पर लोग लाकर उन्हें परिवार से नहीं मिलने दिया। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया और कहा कि गृह मंत्री के तौर पर ममता बनर्जी पूरी तरह से फेल हैं।

इधर सुकांत मजूमदार के वापस लौटने के बाद स्थानीय तृणमूल विधायक अदिति मुंशी परिवार से मिलने पहुंची। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोनों बच्चों के कातिलों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पर लापरवाही के जो आरोप लगे हैं उसकी भी जांच होगी। बिधाननगर नगर निगम के तृणमूल पार्षद देवराज चक्रवर्ती भी परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि माँ की गोद सूनी हुई है, मैं शुरुआत से ही परिवार के संपर्क में था। पुलिस के खिलाफ जो आरोप लगे हैं उसकी भी जांच होगी।

दरअसल अतनु नाम के जिस छात्र की हत्या हुई है उसके पिता ने कहा कि पुलिस से हम लोग लगातार मिलते रहे। बार-बार कहा जाता रहा कि हम लोग कोशिश कर रहे हैं लेकिन दो दिनों से शव मर्ग में पड़ा रहा। यह गंभीर लापरवाही नहीं तो और क्या है? मारे गये दूसरे छात्र अभिषेक की मां ने कहा कि हर रोज हम थाने जाते थे तो हमें अंदर तक नहीं जाने दिया जाता था। कोई बात नहीं करता था। पुलिस अगर सक्रिय रहती तो हमारे बच्चे जिंदा रहते।

उल्लेखनीय है कि एक स्थानीय व्यक्ति पर ही दोनों बच्चों के अपहरण और हत्या के आरोप है। मंगलवार की शाम के समय से दोनों परिवारों से संबंधित लोगों ने आरोपित के घर में तोड़फोड़ की थी। देर शाम शिशु अधिकार सुरक्षा आयोग की सलाहकार सुदेशना रॉय भी मौके पर पहुंची थीं। उन्होंने कहा था कि यह लापरवाहीपूर्ण घटना है। पुलिस की भूमिका संतोषजनक नहीं रही है। परिवार से समन्वय भी नहीं बनाया गया था। प्रत्येक आरोप की जांच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 5 =