गंगारामपुर में लगे तृणमूल पार्षद के लापता होने के पोस्टर

गंगारामपुर : दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर शहर में रविवार को एक तृणमूल पार्षद के खिलाफ पोस्टर देखे जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। इससे पहले गंगारामपुर नगरपालिका के चेयरमैन के खिलाफ इलाके में विवादित पोस्टर देखे गए थे।

रविवार को गंगारामपुर शहर के पीडब्ल्यूडी मोहल्ले में तृणमूल पार्षद अतनु राय के लापता होने के पोस्टरों पर अतनु राय की तस्वीर के नीले और सफेद रंग की स्याही से बांग्ला में छपा है, ”तृणमूल काउंसिलर अतनु राय निखोज।”

स्थानीय भाजपा नेतृत्व का आरोप है कि पार्षद काफी दिनों से इलाके में दिखाई नहीं दे रहे हैं। शायद इसीलिए लोगों ने ये पोस्टर लगाए हैं। वहीं दूसरी ओर तृणमूल खेमे का दावा है कि इस मुद्दे को भाजपा ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। पार्षद के खिलाफ कुप्रचार करने के लिए ये पोस्टर लगाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण दिनाजपुर जिले में गंगारामपुर नगरपालिका में कुल 18 सीटें हैं। सभी 18 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। पार्षद अतनु राय गंगारामपुर नगरपालिका के छह नंबर वार्ड के पार्षद व तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष हैं।

सूत्रों के अनुसार अतनु रॉय फिलहाल निजी काम से ओडिशा में हैं। इस संबंध में स्थानीय निवासी व भाजपा युवा नेता सुकमल देव ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के बाद से वार्ड में कोई विकास नहीं हुआ है। अतनु रॉय वास्तव में उस वार्ड में नजर नहीं आए। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यह पोस्टर किसने लगाया है।

जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मृणाल सरकार ने कहा कि ये सब भाजपा का काम है। गंगारामपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर छह में तृणमूल पार्षद अतनु रॉय, पार्षद और वार्ड नंबर तीन के पूर्व वाइस चेयरमैन अमलेंदु सरकार का घर है। उस लिहाज से लोगों को पूरी सेवा मिलने में कोई कमी नहीं है, भाजपा यह सब रात के अंधेरे में कर रही है।

फोन पर संपर्क करने पर पार्षद अतनु राय ने बताया कि वह 9 नवंबर को निजी काम से ओडिशा गए थे। वह 19 नवंबर को लौट आएंगे। ऐसा उनके नाम पर कुप्रचार करने के लिए ऐसा किया गया है। घर लौटने के बाद इस मामले को लेकर वे पुलिस से संपर्क करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

62 + = 68