कोलकाता : तृणमूल पार्षद पर दुर्गा पूजा के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप लगा है। आरोप है कि मोनालिसा बनर्जी सियालदह नवपल्ली दुर्गोत्सव समिति की पूजा के लिए पैसे इकट्ठा करने के नाम पर रंगदारी वसूल रही हैं। इसे लेकर शुक्रवार की सुबह कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 49 में कई पोस्टर लगे हैं। शुक्रवार की सुबह से ही सियालदा के वार्ड नंबर 49 में तृणमूल पार्षद के नाम से पोस्टर देखे जाने से तनाव रहा।
हालांकि तृणमूल पार्षद मोनालिसा ने रंगदारी के इस आरोप का खंडन किया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब आप अच्छा काम करना चाहते हैं तो ऐसा ही होता है। उस क्षेत्र में गांजा बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लंबे समय से असामाजिक गतिविधियां चल रही थीं, उसे उन्होंने बंद करा दिया है। हर साल सियालदह दुर्गोत्सव समिति की नवपल्ली की पूजा छोटे स्तर पर होती थी, इस बार इसे बड़े स्तर पर आयोजित करने की व्यवस्था की गयी है इसलिए कुछ लोगों को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा।
मोनालिसा ने दावा किया कि हर कोई जानता है कि उन्होंने वार्ड नंबर 49 की प्रतिनिधि के तौर पर इलाके की जनता के लिए क्या किया है, लोगों को बदनाम करना बहुत आसान है। उन्होंने कहा कि वे इस आरोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएँगी, जरूरत पड़ी तो मानहानि का मुकदमा भी करेंगी। उन्होंने दावा किया कि पूजा के लिए एकत्र किये गए रुपयों के हिसाब से जुड़े सभी कागज उनके पास है, ज़रूरत पड़ने पर वे सब दिखा सकती हैं।