कोलकाता : राज्य के विद्युत मंत्री अरूप विश्वास ने बुधवार को इस बात के संकेत दिए हैं कि राजधानी कोलकाता की तरह राज्य के अन्य हिस्सों में भी लोगों को हर महीने बिजली का बिल मिलेगा। फिलहाल हर तीन महीने पर बिजली का बिल देना पड़ता है लेकिन अब राज्य सरकार इस पर विचार कर रही है कि लोग हर महीने बिजली बिल का भुगतान कर सकें। राज्य विधानसभा में एक सवाल के जवाब में मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि उपभोक्ताओं, जनप्रतिनिधियों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है। इनमें कई लोगों के अलग-अलग विचार हैं। कोलकाता के बाकी हिस्सों में तो सीईएससी के बिजली का कनेक्शन है लेकिन वार्ड नंबर 111 से 114 तक राज्य विद्युत वितरण विभाग के अंतर्गत आता है। इन लोगों को हर महीने बिजली का बिल दिया जा रहा है।
लंबे समय से इस बात की मांग रही है कि कोलकाता की तरह राज्य के अन्य हिस्सों में भी हर महीने बिजली बिल दिया जाए। हर तीन महीने पर फिलहाल बिजली बिल का भुगतान किया जाता है जिसे लेकर ग्राहकों के आरोप रहते हैं कि उन्हें एक साथ बड़ी राशि देनी पड़ती है जो भारी लगती है। इसके पहले ग्राहकों के संगठन ने महीने में बिजली बिल देने की मांग पर आंदोलन भी किया था इसलिए सरकार हर पहलू को देखते हुए सुविधा अनुसार काम करने पर विचार कर रही है।