CWC 2023 : रचिन रवींद्र ने विश्व कप में तीसरा शतक लगाकर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

बेंगलुरु : न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए, टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक बनाया, जिससे वह विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए।

रवींद्र ने यह रिकॉर्ड विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मैच में अपने नाम किया था।

रवींद्र ने 94 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाए। उनके रन 114 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से आए।

Advertisement
Advertisement

इसके साथ ही रचिन ने इस विश्व कप में ही तीन शतक बना लिए हैं और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ग्लेन टर्नर (1975, दो शतक), केन विलियमसन (2019, दो शतक) और मार्टिन गुप्टिल (2015, दो शतक) को पीछे छोड़ दिया है।

रचिन के तीन शतक विश्व कप के इतिहास में न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतक हैं। उनका यह तीसरा शतक अपने पहले विश्व कप में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे बड़ा शतक भी है।

रचिन ने अपने आदर्शों में से एक, भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि 25 साल की उम्र से पहले अब उनके नाम तीन विश्व कप शतक हैं। 25 साल का होने से पहले सचिन ने विश्व कप में दो शतक लगाए थे।

रचिन ने 25 साल की उम्र से पहले एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

रचिन ने अब तक आठ मैचों में 74.71 की औसत और 107 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123* है। वह दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (545 रन) के बाद टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

सचिन ने भी 1996 विश्व कप में 25 वर्ष पूरा करने से पहले 523 रन बनाए थे। एक और ग्रुप स्टेज मैच और संभवतः कम से कम एक नॉकआउट मैच शेष होने के कारण, रचिन के पास सचिन से आगे निकलने का मौका है।

रचिन अपने पहले विश्व कप में एक बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन बनाने के जॉनी बेयरस्टो के 532 रन (11 पारियों में) के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 10 रन दूर हैं।

बता दें कि पाकिस्तान तीन जीत और चार हार के साथ छठे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड चार जीत और तीन हार के साथ चौथे स्थान पर है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को यह मैच जीतना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

61 − 54 =