राहुल गांधी पहुंचे ईडी दफ्तर, फिर होगी पूछताछ

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को तीसरे दिन सुबह करीब 11:35 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे। उनसे नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग पर फिर पूछताछ होगी। उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी थीं।

वह 11 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद मंगलवार रात साढ़े 11 बजे ईडी मुख्यालय से निकले थे। ईडी मुख्यालय के आसपास पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है। साथ ही आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पिछले दो दिनों में ईडी कार्यालय में करीब 21 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को पूछताछ पूरी नहीं की जा सकी इसलिए उन्हें बुधवार को फिर बुलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 36 = 42