पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा सहित रेलवे के बजट में हुई उल्लेखनीय वृद्धि, रेल मंत्री ने कहा बंगाल को जल्द मिलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में रेलवे के लिए बजट अनुदान में 2025-26 में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे से संबंधित केंद्रीय बजट (2025-26) में बड़ा आवंटन किया गया है।

इस बजट (2025-26) में पश्चिम बंगाल के लिए 13,955 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है, जबकि 2009 से 2014 की अवधि के दौरान औसत आवंटन 4,380 करोड़ रुपये था। 2025-26 का बजट आवंटन 2009-14 के औसत बजट आवंटन से 3 गुना (लगभग) अधिक है।

रेल मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल को जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सेवा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत स्लीपर के ट्रायल रन किए गए हैं, जल्द ही इसका कॉमर्शियल रन शुरू किया जाएगा।

इस मौजूदा बजट में झारखंड में रेलवे के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए कुल परिव्यय 7,306 करोड़ रुपये है, जबकि 2009 से 2014 के दौरान औसत परिव्यय 457 करोड़ रुपये था। 2025-26 का बजट आवंटन 2009-14 के औसत बजट आवंटन से 16 गुना (लगभग) अधिक है।

ओडिशा के लिए 2009 से 2014 के दौरान 838 करोड़ रुपये के औसत परिव्यय की तुलना में 2025-26 के लिए कुल 10,599 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। 2025-26 का बजट आवंटन 2009-14 के औसत बजट आवंटन से 12.5 गुना (लगभग) अधिक है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, रेल मंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान एसईआर मुख्यालय, गार्डन रीच में मौजूद थे। महाप्रबंधक/एसईआर ने रेलवे के लिए बजट अनुदान के बारे में मीडियाकर्मियों से बातचीत की और एसईआर की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

अनिल कुमार मिश्रा ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल में रेलवे की की परियोजनाएं राज्य सरकार के असहयोग से लंबित हैं। रेलवे द्वारा कई बार इसे लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों से बातचीत की गई है लेकिन इसका परिणाम कुछ खास नहीं निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *