राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या जाएंगे

  • मनसे प्रमुख बोले- धार्मिक नहीं, सामाजिक विषय है मस्जिदों पर लाउडस्पीकर

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि वे 5 जून को अयोध्या जाएंगे और वहां रामलला का दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटवाने की भूमिका पर अडिग हैं क्योंकि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर का विषय धार्मिक नहीं, सामाजिक है। उन्होंने कहा कि अगर 3 मई के बाद भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो सभी हिंदू हर मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा के लिए तैयार रहें। अगर उनपर पत्थरबाजी हुई तो हमारे हाथ बंधे नहीं हैं।

राज ठाकरे ने रविवार को पुणे में पत्रकारों से कहा कि उनसे मुस्लिम समाज के ही लोगों ने कहा है कि मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज से उनका बच्चा सो नहीं पाता है इसलिए यह प्रश्र धार्मिक नहीं, सामाजिक है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से कोई भी अपने आपको ऊपर न समझे। मुस्लिम धर्मगुरु इस मुद्दे को ईगो का विषय न बनाएं। देश के कानून का सम्मान करना चाहिए। राज ठाकरे ने कहा कि वे राज्य में शांति चाहते हैं, लेकिन अगर उनपर हमला करने का प्रयास किया गया तो उनके हाथ बंधे नहीं हैं।

राज ठाकरे ने कहा कि एक मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर वे औरंगाबाद (संभाजीनगर) में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी पार्टी कार्यकर्ताओं को दे दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

70 − 64 =