कोलकाता : संदेशखाली में जिसने भी कानून तोड़ा है उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही जो लोग शांति भंग करने की कोशिश करेंगे उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा। पश्चिम बंगाल पुलिस के महानिदेशक राजीव कुमार ने गुरुवार की सुबह संदेशखाली में पेट्रोलिंग के दौरान उक्त बातें कही। बुधवार को ही राजीव कुमार संदेशखाली पहुंचे थे जहां पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में उन्होंने रात गुजारी। उसके बाद सुबह-सुबह पुलिस के आला अधिकारियों के साथ इलाके में घूमने के लिए निकले और धामाखाली पहुंचे। यहां बोट पर सवार होकर वह अन्य इलाकों में घूमने के लिए भी गए।
रवाना होने से पहले डीजी ने कहा, “हम यहां हर किसी से बात करने के लिए आए हैं। हमारी तरफ से जो भी करना होगा हम जरूर करेंगे। हम लोगों की शिकायतों को सुनने और उनका समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।”
उन्होंने किसी से भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने का अनुरोध करते हुए कहा, “अगर किसी को कोई समस्या, शिकायत है तो उसे हल करने के लिए पुलिस मौजूद हैं।’’
शेख शाहजहां को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब में उन्होंने कहा, ”जिन लोगों पर भी आरोप हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। कानून तोड़ने वालों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि राज्य पुलिस के डीजी राजीव कुमार ने बुधवार को संदेशखाली में एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार और बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहदी रहमान के साथ अलग से बैठक की थी।